कपिल शर्मा का पीएम मोदी को लेकर ट्वीट करना पड़ा भारी रणवीर ने भी किया रिएक्ट , देखे वायरल वीडियो

इंस्टाग्राम मे कपिल द्वारा छोटी एक क्लिप शेयर किए गए है,जिसपर वह अपनी कहानी अपने ही स्टायल में बताते हुए दिखाएं दे रहे हैं। फुटेज शेयर कर कपिल लिखते हैं कि नेटफ्लिक्स वालों को यह मत बता देना की मैंने छोटा सा एक फुटेज लीक किया है। नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए है कपिल ने अपने चाहने वालों को कहा कि, उनका शो Kapil Sharma: I am not done yet’ 28 जनवरी के दिन नेटफ्लिक्स मे रिलीज के लिये पूरी तरह से तैयार है।

Instagram मे कपिल द्वारा एक छोटे से इसी दौरान के क्लिप शेयर किए है। जिसपर कपिल अपनी कहानी को अपने ही अंदाज पर बताते हुए दिखाई दे रहा हैं। क्लिप को शेयर कर कपिल शर्मा ने यह लिखा कि नेटफ्लिक्स से मत कहना कि मैंने एक छोटी से फुटेज लीक की है।

वीडियो पर कपिल शर्मा बगैर नाम लिये सालों पहले कि गई उसी ट्वीट पर ही जोक मारते हुए दिख रहे हैं, जिसपर उसने बीएमसी कि शिकायत प्रधानमंत्री मोदी जी से किए थे। ट्वीट करने के बाद से जमकर कंट्रोवर्सी हो गई थी। कपिल शर्मा कहते हुए सुनाए दिये जा रहे हैं कि, “मैं मालदीव की ओर रवाना हुआ हूँ और आठ से नौ दिन वहां रहे‌।

मैंने होटल के स्टाँफ से ये कहा कि मुरे को एक ऐसी रूम दो, जहापर इंटरनेट का कनेक्शन ना आता हो. स्टाफ उसके बदले मुझसे पूछा की आप यहाँ पर शादी करने के बाद आ रहे है? उसके सवाल पर मैंने उसे ये जवाब दिया था कि जी नहीं, यहाँ पर मैं इसीलिए आया हूँ क्योंकि मैंने एक ट्वीट कि हैं।”

कपिल जी आगे के वीडियो क्लिप पर पूरी स्टोरी सुनायी है। उसके Video को Fans और Followers और साथ मे Celebrities भी काफी पसंद करते हुए दिख रहे हैं। अभिनेता रणवीर सिंह भी कपिल की शेयर किए गए इस वीडियो मे रिएक्ट करके लिखा कि “हाहा, बहुत हि बढ़िया है पाजी। हम इसको देखने की प्रतिक्षा कर रहे है।.” सुमोना चक्रवर्ती ने भी Kapil Sharma जी के कॉमेडी के शो मे काम किए है। उसने भी रिएक्ट करते हुये लाल रंग कि एक हार्ट इमोजी बनायी है. वहीं पर गायकार राहुल ने ‘ha ha star लिखे है।

इसके पहले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा द्वारा, एक और भी वीडियो पोस्ट करके कैप्शन पर यह लिखा था, कि”28 जनवरी के दिन पर मिल जाते हैं। नेटफ्लिक्स की स्क्रीन पर, पहले मेरे Standup के साथ साथ , जो यह है कि “Kapil Sharma: I Am Not Done Yet”. नेटफ्लिक्स में कॉमेडी किंग Kapil Sharma आ रहे है।

ये भी बताते हुए चले कि मशहूर शो “The Kapil Sharma Show”‘ कई सालों से दर्शकों के मनोरंजन कराने में सफल होते आ रहे है. कुछ ही महीने पहले इसके नये सीजन शुरू हुए है। विकेंड में शो पर हमेशा खास मेहमान आते रहते हैं। पर अभी लगता है ओमिक्रॉन की वजह से शो कि शूटिंग पर फिर से एक बार चैनल द्वारा रोक लगाई जा सकती है क्योंकि… सावधानी और सुरक्षा ही सबसे जरूरी है। तभी हम “द कपिल शर्मा शो” का लुत्फ सालों तक ले सकते हैं।

Vipul Kumar

मैं एक हिंदी और अंग्रेजी लेखक और फ़्रंट एंड वेब डेवलपर हूं। वंदे मातरम

Recent Posts

Gautam Adani : जानें Top 5th Richest Man अडानी के Net Worth, Property, Airport के बारे में पूरी जानकारी

"सफलता उन्हीं को हासिल होती है जो काम करने का दम रखते हैं " ये…

3 years ago

इस आइलैंड पर बना है दुनिया का सबसे अकेला और खूबसूरत घर, जिसकी करोड़ों की कीमत जानकर हो जाओगे हैरान

आजकल के समय पर प्रॉपर्टी खरीदना और बेचना बहुत ही बेहतरीन कामों में से एक…

3 years ago