Categories: अजब गजब

इन दस मशहूर कम्पनी के LOGO के पीछे छुपे है कई गहरे राज, जिससे आजतक लोग है अनजान, मतलब जानकर होगी हैरानी

आज के समय में LOGO का काफी चलन है और यह काफी प्रसिद्ध भी है। किसी भी कंपनी के लिए यह logo आज के समय में काफी अहम स्थान रखने लगे हैं । इनकी महत्ता का आलम यह है कि आप किसी भी प्रसिद्ध लोगों को देखकर उससे संबंध कंपनी के नाम को तुरंत पहचान सकते हैं। कंपनी का logo उसका बिजनेस साइन होता है।

कुल मिलाकर कंपनी को 1 logo से पहचान देने का मतलब उसके व्यापार को रिप्रेजेंट करना है। Logo कंपनी के लिए सिर्फ एक साइन भर नहीं होते हैं बल्कि हर logo के पीछे छिपा होता है कोई न कोई अर्थ। आइए जाने कुछ बड़ी कंपनियों से जुड़े उनके logo और उसके अर्थ के बारे में। हम आपको विश्व की 10 बड़ी कंपनियों के logo के बारे में बताएंगे एवं उन कंपनियों के logo के सिक्रेट भी आपसे शेयर करेंगे, जो इस प्रकार हैं –

1. DOMINO’S PIZZA


डोमिनोस पिज़्ज़ा के logo को तो आपने जरूर देखा होगा। तो क्या आपने यह ध्यान दिया है कि डोमिनोज पिज़्ज़ा के logo पर 3 dot भी हैं? तो क्या आपने कभी सोचा है उन 3 प्वाइंट्स का क्या अर्थ है? बता दें कि वास्तव में वह 3 बिंदु डोमिनोज स्टोर के प्रथम तीन नेविगेशन का प्रतिनिधित्व करता है और यह निर्णय भी लिया गया था कि आगे जहां जहां भी डोमिनोज के स्टोर खुलेंगे, उसे logo में अंकित किया जाएगा परंतु इस बात पर आगे ध्यान नहीं दिया गया l

2. BMW


बीएमडब्ल्यू का logo कंपनी के व्यापार के इतिहास को दर्शाता है। यह कंपनी के गतिविधि के प्रोफाइल को भी दर्शाता है और इसमें छिपा नीला रंग आसमान को दर्शाता है। दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान जर्मन मिलिट्री के लिए एयरक्राफ्ट का इंजन तैयार करने की कंपनी की भूमिका ने इस logo को जन्म दिया था। वहीं दूसरी ओर लोग यह भी जानते हैं कि BMW में चेक प्रकार का ढांचा घूमता हुआ प्रोपिलर्स है परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है। वास्तव में वह ब्लू और सादा चेक पेटर्न बाभारिया के flag से चिन्हित है।

3. TOBLERONE

हम जानते हैं कि आप क्या सोच रहे हैं, यह सिर्फ एक सादा पुराना पहाड़ है, यही ना? आप TOBLERONE logo पर एक नजर डालें क्योंकि यह प्रशिक्षित आंखों से एक प्यारा रहस्य दिखता है। डिजाइन में रिक्त स्थान का चतुराई से उपयोग किया गया है। आप logo के पहाड़ी चेहरे पर एक नाचते हुए भालू को देख सकते हैं और वहां पहाड़ी चोटी स्विस आल्प्स पर्वत की फोटो है।

4. CONTINENTAL


बता दें कि यह एक मल्टीनेशनल जर्मन कंपनी है। इस logo को आप अगर गौर से देखें तो आप देख पाएंगे कि इसमें नाम के शुरुआती दो अक्षरों में कार के पहिए को दर्शाया गया है।

5. AMAZON


ऐमेज़ॉन भी एक ऐसी कंपनी है जहां से आप अपने घर के सभी जरूरतों के सामान मंगवा सकते हैं। अपनी जरूरत की चीजें पूरी कर सकते हैं। ठीक इसके लोगों में भी यही दर्शाता है। सभी लोगों का अपना एक सीक्रेट है तो इस लोगों में भी आप देख सकते हैं, कि एक arrow बना है जो A से Z तक दर्शा रहा है यानी कि इसका अर्थ यह हुआ कि आपको A टू Z सारी सुविधाएं यहां उपलब्ध मिलेगी।

6. HYUNDAI


सभी लोगों को यही पता चलता है कि HYUNDAI का logo HYUNDAI के नाम के प्रथम अक्षर से बना है। परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है आप अगर गौर से देखते हैं तो आप देख पाएंगे कि Logo में दो लोग हाथ मिलाते हुए हैं। इसका अर्थ यह है कि पहला hyundai का सेलमैन और द्वितीय ग्राहक है, जो कि एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं।

7. VAIO


VAIO सोनी का एक ब्रांड है, जो मुख्य रूप से कंप्यूटर बनाकर बेचती है। इस कंपनी के LOGO में भी सीक्रेट छिपी हुई है । VAIO के पहले ठीक दो अक्षर के लोगों में डिजिटल वेब दिखाई देता है। वही आखिरी दो वर्ड्स में एक और शुन्य को एनालॉग और डिजिटल के मध्य यानी मेल मिलाप को दिखाया जाता है।

8. TOYOTA


कंपनी का लोगों को कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया गया है ,कि कंपनी का हर अक्षर दिखाई दे। इसके अलावा कंपनी का लोगो अगर ध्यान से देखें तो आप देख पाएंगे कि इसमें सुई धागा भी दर्शाया गया है ।और सर्कल के अंदर दी गई इमेज ऐसी है जैसे धागा सुई के अंदर जा रहा है, इससे यह प्रतीत होता है की कंपनी की शुरुआती एक टैक्सटाइल बिजनेस की तरह हुई थी।

9. APPLE


अपने कैमरे एवं प्रीमियर के लिए जानी जाने वाली एप्पल कंपनी के लोगों में आधा कटा हुआ एप्पल क्यों है ? इसकी सच्चाई क्या है? क्या आप जानते हैं? जिसमें आधा कटे हुए की फोटो में सेब आखिर आधा क्यों दिया गया है? क्या आपने कभी ऐसा सोचा है? जबकि नाम एप्पल है तो पूरा एप्पल देना चाहिए था ना?वास्तव में यह बात 1977 की है, जब रॉब जैनऑफ ने इस लोगों को तैयार करके एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स को दिखाया था और पहली ही नजर में जॉब्स को यह लोगों पसंद आ गया था। जैनआफ का मानना था कि सेव एक ऐसा फल है जोकि कटने के बाद भी पहचाना जा सकता है और तब से ही यह लोगों चिन्हित हो गया।

10. BASKIN ROBBINS


यह एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी है । यह कंपनी केक एवं आइसक्रीम बनाने एवं बेचने का कार्य करती है। इसके लोगों के पीछे छिपे खास अर्थ यह है कि इसके कुछ खास हिस्सों में ही पिंक कलर किए गए हैं जो कि देखने में 31 की तरह दिख रही है जी हां वह 31 ही लिखा हुआ है। इसका अर्थ यह है कि यह कंपनी 31 प्रकार की आइसक्रीम बनवाती है एवं बेचती है।

Vipul Kumar

मैं एक हिंदी और अंग्रेजी लेखक और फ़्रंट एंड वेब डेवलपर हूं। वंदे मातरम

Recent Posts

Gautam Adani : जानें Top 5th Richest Man अडानी के Net Worth, Property, Airport के बारे में पूरी जानकारी

"सफलता उन्हीं को हासिल होती है जो काम करने का दम रखते हैं " ये…

3 years ago

इस आइलैंड पर बना है दुनिया का सबसे अकेला और खूबसूरत घर, जिसकी करोड़ों की कीमत जानकर हो जाओगे हैरान

आजकल के समय पर प्रॉपर्टी खरीदना और बेचना बहुत ही बेहतरीन कामों में से एक…

3 years ago