मात्र 14 हजार की किफायती कीमत में खरीदें Mahindra Kine. कम्पनी ने किया दावा 12 महीने की वारंटी और 55 Kmpl के माइलेज का

mahindra kine scoter

आज के समय में हर किसी का यह सपना होता हैं कि उसके घर में कम से कम अपनी एक गाड़ी हो। ताकि वह ज़रूरत पढ़ने पर उसका इस्तेमल कर सकें और उन्हें आने जाने में दिक्कत न हो। लेकिन इस चलती महंगाई के ज़माने में कई लोगो का यह सपना अधूरा रह जाता हैं। इसीलिए हम आपको कुछ ऐसे अच्छे स्कूटरों के बारे में जा रहे हैं जो आपके बजट के काफी अच्छे से फिट आजएंगे और उनकी देख रेख करने में आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं जायेगा।

1) खरीदें महिंद्रा बाइक सिर्फ 14 हज़ार में

महिंद्रा कंपनी लेकर आई हैं अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर। जो कि ग्राहकों के लिए बहुत ही अधिक शानदार ऑफर हैं। जिस वजह से ग्राहकों को “महिंद्रा काइन” केवल कम कीमत में देखने को मिल जायेगा। यह ऑफर ग्राहकों को सेंकेंड हैंड बाइक्स बेचने और खरीदने वाली BIKES24 की वेबसाइट पर मिली है। और इस वेबसाइट से आप “महिंद्रा काइन” केवल 14 हज़ार तक की रैंज में खरीद सकते है। महिंद्रा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लाई हैं और यह ग्राहकों लिए खुशी की बात हो सकती हैं।

2) रिफंड और वैरेंटी के साथ

BIKES24 की वेबसाइट के माध्यम से मिली जानकारी अनुसार महिंद्रा काइन का यह स्कूटर 2013 का है और इस स्कूटर ने अभी तक करीबन 2,869 किमी. तक की दूरी की है। यह स्कूटर दिल्ली में स्थापित डीएल 04 RTO के ऑफिस में लीगल तरह से रजिस्टर्ड है। यदि आप इसे खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आपको इसलिए लिए कुछ शर्तो को मन्ना होगा। लेकिन स्कूटर खरीदने के साथ आपको स्कूटर की 1 साल तक की वारंटी दी जाएगी और यदि आप चाहे तो 7 दिन के भीतर आप इससे वापस कर अपने पुरे पैसे वापस भी ले सकते हैं।

3) बिना किसी प्रश्न के मिलेगा रिफंड

 

यदि आप यह स्कूटर ख़रीदे चुके और उसके कुछ समय बाद आपको स्कूटर किसी वजह से पसंद नहीं आ रहा या आपको इसमें कोई खराबी दिखती हैं इस वजह से आप इस स्कूटर को वापस करवाना चाहते हैं। तो आप बिना किसी दिक्कत के इस स्कूटर को 7 दिन के अंदर-अंदर वापस करा सकते हैं और आपसे बिना किसी सवाल जवाब के आपको आपके सारे पैसे भी वापस दे दिए जायेंगे। यदि आप वेबसाइट में जाए तो वहां पर आपको इसके वेट, चल रहे ऑफर, सभी फीचर्स, माइलेज और सभी स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल मिल जाएगी।

यदि हम यही पर इस स्कूटर की बात करे तो वह बहुत हल्की है, कंपनी ने इससे सिर्फ एक ही वैरीयंट के साथ लांच किया था। आपको इसमें 71.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा जोकि 3.8 पीएस की पावर जनरेट करता है। इसी के साथ इसकी माइलेज पर ध्यान दे तो यहाँ आपको 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलेगा। आपको इसके दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक के कॉन्बिनेशन देखने को भी मिलेगा जिस वजह से यह आपको अच्छे ब्रेक्स दे रहा हैं।

यह स्कूटर आपको एक अच्छे बजट के साथ देखने को मिलता हैं और साथ ही इसकी स्पेसिफिक्शंस भी काफी अच्छी हैं। साथ ही कंपनी आपको पुरे 1 साल की वैरेंटी से साथ 7 दिन के भीतर रिटर्न बैक पॉलिसी भी दे रहे हैं। यदि आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आप BIKES24 की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर खरीद सकते हैं।

About Vipul Kumar

मैं एक हिंदी और अंग्रेजी लेखक और फ़्रंट एंड वेब डेवलपर हूं। वंदे मातरम

View all posts by Vipul Kumar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *