तीस साल बाद इन चार राशियो पर बरसेगी शनि देव की भरपुर कृपा, जाने सावधानी और उपायें

कुछ समय पहले ही ने साल की शुरुआत हुई है और इस नए साल में हर कोई अपने अच्छे किस्मत और ग्रहों की संभावना कर रहा है। इस समय हर कोई शनि राशि के गोचर और उससे जुड़ी फायदे और नुकसान के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं क्योंकि ढाई सालों बाद शनि का राशि और गोचर बदल रहा है और लगभग 30 सालों के बाद वह अपने राशि कुंभ में प्रवेश कर रहा है।

इससे मीन राशि वाले लोगों पर शनि महाराज का साढ़े साती की शुरुआत होने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ में शनि इस प्रवेश और विचार जहां एक तरफ मीन राशि के लोगों के साढ़े साती शुरू होंगे तो वहीं दूसरी ओर धनु राशि वाले लोगों के इससे छुटकारा मिलने वाला है।

अगर शनि के ढैया की बात करें तो तुला और मिथुन राशि वाले लोगों को इससे छुटकारा मिलने वाला है लेकिन शनि की ढैया वृश्चिक और कर्क राशि वाले लोगों के शुरू हो सकती है। इस नए साल 2022 के 29 अप्रैल में होने वाले शनि के विचार से निम्नलिखित राशि वाले लोगों की किस्मत बदलने वाली है और उन्हें सोने की किस्मत मिलने वाली है –

वृषभ राशि :-

नए साल के अप्रैल महीने में शनि के इस गोचर से वृषभ राशि वाले लोगों को काफी लाभ मिल सकता है। इस नए साल के शुरुआत से ही आपके ऊपर शनि महाराज का बुरा प्रभाव नहीं होगा और कुंभ राशि में इस साल शनि के गोचर से ना केवल आपका करियर सुधरेगा बल्कि आपके करियर में किसी तरक्की के मिलने के भी संयोग हैं। इस गोचर में आपके सभी अपने पूरे होने की संभावना है और यदि आपके विदेश में किसी नौकरी की इच्छा है तो वह सपना भी जल्द ही पूरा है सकता है। इन सभी लाभों के साथ साथ उन व्यक्तियों के आर्थिक स्थिति में भी सुधार आ सकता है।

धनु :-

नए साल के शनि के गोचर में आए बदलाव के कारण धनु राशि के लोगों को सबसे बड़ा फायदा है कि उनके ऊपर से शनि के साढ़े साती हट जाएंगे। बीते समय में आपके द्वारा किए गए किसी भी प्रयास का अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा और कई लाभ मिलने की संभावना बढ़ेगी। इस विचार से आपकी स्थिति में भी अच्छा बदलाव आएगा। इस साल आपको घर या वाहन से जुड़े सुख प्राप्त हो सकते हैं और कमाई में अच्छी तरक्की के साथ साथ अधिक धन मिलने की संभावना है।

मेष :-

शनि के इस साल के कुंभ राशि में प्रवेश और गोचर से आपके स्थिति और राशि पर काफी सकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है। नौकरी करने वाले लोगों को ना केवल अच्छी तरक्की मिलेगी बल्कि कई फायदे भी मिल सकते हैं। व्यापार या बिज़नेस से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर काफी पहाइडमांड साबित होगा। इस साल आपको शनि के ढैया और साढ़े साती, दोनों से ही छुटकारा मिलेगा। शनि महाराज के अच्छे प्रभाव के कारण ही आप अपने नौकरी या व्यापार में अच्छी तरक्की पाएंगे और अपने वर्तमान स्थिति में काफी सुधार ला सकेंगे।

सिंह राशि :-

इस नए साल के शुरुआत के साथ ही आपके ऊपर से शनि की प्रभाव हट जाएंगे और सिंह राशि वाले लोगों को उनके करियर में सुधार और तरक्की देखने को मिलेगा। सिंह राशि वाले व्यक्ति को नए और अच्छे नौकरी मिलने की संभावना काफी बढ़ सकती है और साथ ही बिज़नेस करने वाले लोगों के लिए भी यह शनि का विचार काफी लाभदायक साबित हो सकता है। इस साल आपके द्वारा निवेश की भी व्यवस्था होगी और साथ ही अन्य माध्यम से भी धन की वर्षा होगी।

About Vipul Kumar

मैं एक हिंदी और अंग्रेजी लेखक और फ़्रंट एंड वेब डेवलपर हूं। वंदे मातरम

View all posts by Vipul Kumar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *